सासाराम: परिवहन विभाग के पहल पर रोहतास जिले में तैयार हुआ एटीएस केद्र का कल होगा उद्धघाटन
Sasaram, Rohtas | Jul 26, 2024 परिवहन विभाग के पहल पर रोहतास जिले में तैयार हुआ एटीएस केंद्र का उद्घाटन आगामी शनिवार को होगा। डीटीओ रामबाबू ने बताया कि रोहतास जिला का यह पहला केंद्र है। जहां वाहनों को फिटनेस किया जाएगा।