थाना बदोसराय क्षेत्र के अंतर्गत सिरौली गौसपुर तहसील परिसर में पानी से भरे गड्ढे में बालक की आज दिन शनिवार समय लगभग 2:30 पर डूब कर मौत हो गई परिजनों में मचा कोहराम परिजनों ने बताया बालक को काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला थाना बदोसराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया गया जांच में बदोसराय पुलिस जुटी है।