डुमरी: डुमरी प्रखंड क्षेत्र में करम पूजा महोत्सव का समापन, थिरके महिला-पुरुष
Dumri, Gumla | Oct 14, 2025 नवाडीह पंचायत के डूमरडांड गांव में आदिवासी समुदाय का प्रमुख पर्व करम बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया।पर्व की शुरुआत गांव के युवाओं और महिलाओं की टोली ने मांदर,नगाड़ा और करताल की थाप पर नाचते-गाते हुए जंगल से करम डाली लाकर गांव के अखरा में स्थापित कर प्रकृति के प्रति सम्मान और श्रद्धा प्रकट की गई। करम डाली की स्थापना की।