बालोद: मुर्गा खरीदने के लालच में नाहंदा के दो छात्रों से ₹27,500 की ऑनलाइन ठगी, देवरी थाना में दर्ज हुआ एफआईआर
Balod, Balod | Sep 21, 2025 ग्राम नाहंदा में देशी मुर्गा खरीदने का लालच कॉलेज छात्रों को महंगा पड़ गया। व्हाट्सएप ग्रुप पर ऊंचे ब्रीड के मुर्गे की फोटो-वीडियो दिखाकर ठग ने 27 हजार रुपए ऐंठ लिए। रकम मिलते ही फोन उठाना बंद कर दिया गया। मामला अब देवरी थाना पहुंचा है। पीड़ित छात्र मयंक कुमार देवांगन (21) और उसका दोस्त प्रदीप नाग ने देवरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।