सिमरिया: कुमरांगकला गांव में समारोह आयोजित कर विस्थापित परिवारों ने सांसद और विधायक का किया स्वागत
Simaria, Chatra | Sep 21, 2025 प्रखंड क्षेत्र के कुमरांगकला गांव मे रविवार को दोपहर 3:00 बजे समारोह आयोजित कर संसद कालीचरण सिंह एवं विधायक उज्जवल दास का विस्थापित परिवारों ने स्वागत अभिनंदन किया। यह कार्यक्रम विस्थापित गांव के प्रेम विकास उर्फ मंटू सिंह को सीसीएल का सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने को लेकर किया गया। इस मौके पर आम्रपाली परियोजना क्षेत्र से विस्थापित पांच गांव के प्रतिनिधियो