चूरू: कांधरान गांव में खेत में जा रहा बाइक सवार खरगोश को बचाने के चक्कर में गिरकर हुआ घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी
Churu, Churu | Jun 9, 2025 चूरू जिले के गांव कांधरान में सोमवार को बाइक पर गांव से खेत जाते समय युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। युवक के सिर, गले व चेहरे पर गंभीर चोट आयी। परिवार के लोग उसे चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती युवक कांधरान निवासी 29 वर्षीय सोनू ने घटना की जानकारी दी।