जिले के आदापुर थाना कांड संख्या-278/24 के अंतर्गत अपहृत बालक अभिषेक कुमार पिता-स्व० सिकंदर यादव, साकिन-पचपोखरिया, थाना-महुआवा,जिला-पूर्वी चंपारण मोतिहारी के संबंध में परिजनों द्वारा बालक के खो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आदापुर पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के क्रम में बालक को चिरैया टेंपू स्टैंड से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया ।