मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में अचानक दो युवतियों के लापता होने का मामला सामने आया है। जिसमें दो अलग अलग परिवारों के दो युवतियां रहस्यमई तरीके से लापता गई। इस मामले को लेकर लापता हुए दोनों युवतियों के पिता ने थाने में बुधवार शाम करीब चार बजे में शिकायत दर्ज कराई है। घटना बीते 26 तारीख की बताई जा रही है।