सिहोरा जिला आंदोलनकारियों का सब्र आज टूट गया। बस स्टैंड धरना स्थल पर दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक जिला मुद्दे पर मुख्यमंत्री से वार्ता हेतु भोपाल जाने का इंतजार करती रही, पर विधायक ने किसी न किसी बहाने आंदोलनकारियों को रात 8 बजे तक भोपाल जाने नही दिया।आखिर लाचार होकर आंदोलन समिति का प्रतिनिधि मंडल विधायक संतोष बरकड़े के पड़रिया स्थित निवास पहुँचा।