छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल अभियंता संघ ने विधायक रामकुमार यादव को सौंपा ज्ञापन
Sakti, Sakti | Sep 19, 2025 छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल अभियंता संघ ने चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर कनिष्ठ अभियंता से सहायक अभियंता पदोन्नति में की जा रही कटौती का विरोध दर्ज कराया है।संघ के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में कनिष्ठ अभियंता से सहायक अभियंता पद पर 70 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित है। अब इसे घटाकर 40 प्रतिशत करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।