शुक्रवार को बालूमाथ प्रखंड के कोमर गांव में भारत सरकार के चावल विकास निदेशालय,पटना के निदेशक डॉ. मान सिंह ने सरसों फसल का स्थलीय निरीक्षण किया। यह सरसों की खेती राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत क्लस्टर फ्रंट लाइन डेमोन्स्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत कृषक विज्ञान केंद्र बालूमाथ द्वारा कराई जा रही है।गांव में दो क्लस्टरों के माध्यम से कुल 50 एकड़में हो रही है l