बरेली: परिवहन विभाग का बड़ा फैसला: 2017 से 2021 तक के ई-चालान माफ, 32 हजार वाहन मालिकों को राहत मिली, बरेली एसपी ट्रैफिक ने बताया
बरेली में अगर आपकी गाड़ी का फिटनेस या परमिट पुराने चालानों की वजह से अटका पड़ा था, तो अब राहत की खबर है। परिवहन विभाग ने 2017 से 2021 तक काटे गए सभी ई-चालान माफ कर दिए हैं। इस फैसले से बरेली मंडल के 32 हजार से ज्यादा वाहन मालिकों को सीधी राहत मिलेगी। बीते पांच सालों से चालान वाहन स्वामियों के लिए सिरदर्द बने हुए थे।