कुंडा: महेशगंज पुलिस पर महेवामतकिया गांव के युवक ने लगाया गंभीर आरोप, SP से की निष्पक्ष जांच की मांग
महेशगंज थाना क्षेत्र के महेवामतकिया गांव के देवेंद्र कुमार ने गुरुवार शाम 4 एसपी को शिकायती पत्र दिया। पुलिस पर अवैध हिरासत, मारपीट और पैसे वसूलने के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि उसे बिना सूचना थाने में रोका गया, हाईवे और घर ले जाकर पीटा गया, ठंड में रातभर बैठाया गया। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और सीसीटीवी व मेडिकल जांच की मांग की।