बरियारपुर: पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तजनों की भीड़
मां काली का पट खुलते ही नौवागढी काली महारानी के मंदिर में मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से भक्त जनों की वीर उमर परी। श्रद्धालु द्वारा बताया गया कि मां काली की महिमा अपरंपार है इसलिए हम लोग इनके दर्शन करने हेतु तथा पूजा अर्चना करने हेतु आए हुए हैं। मां का आशीर्वाद अपने हेतु हम लोग यहां उपस्थित हुए।