जसवंतनगर: जसवंत नगर की विश्व विख्यात मैदानी रामलीला महोत्सव के लिए विशेष मुकुट और मुखौटे तैयार, किया गया प्रदर्शन
विश्व विख्यात मैदानी रामलीला महोत्सव के लिए अष्टधातु से निर्मित मुकुट और राम सेना के लिए बने मुखौतों का प्रदर्शन किया गया है। यह मुकुट और मुखौते श्रीरामलीला महोत्सव समिति द्वारा बनवाए गए हैं और बनारस के कारीगरों ने इन्हें बनाया है। 20 सितंबर से आरंभ होने वाले रामलीला महोत्सव के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। राम, लक्ष्मण और सीता जी व राम दल के लिए तैयार।