पटमदा: पटमदा में बैंक ऑफ इंडिया का संतृप्ति शिविर, ग्रामीणों ने योजनाओं का लाभ उठाया
पटमदा के लावा पंचायत में BOI ने Re-KYC एवं जन सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पंचायत स्तरीय संतृप्ति शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर मे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाया।3:30 मिली जानकारी से इस दौरान 425 लोगों ने PM जीवन ज्योति बीमा योजना,1100 ने PM सुरक्षा बीमा योजना,108 ने अटल पेंशन योजना,1284 खातों का R-KYC करवाया।