पिथौरागढ़: पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत मार्तोलिया ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर न्यायिक व्यवस्था सुधारने की मांग की
पिथौरागढ़ की नन्ही परी कशिश के हत्यारे को सुप्रीम कोर्ट से बरी के जाने के बाद अब जिले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत मार्तोलिया ने रविवार 3 बजे प्रधानमंत्री के नाम खुला पत्र लिखते हुए न्यायिक व्यवस्था सुधारने के लिए सरकारी वकील की नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से करने के साथ ही वादकारियों को अपना निजी वकील रखने का भी विधिक अधिकार देने की मांग की है।