ऋषभदेव: कागदार प्राथमिक विद्यालय के पास दिनदहाड़े मगन रेस्टोरेंट के मालिक की रेकी कर लूटपाट करने वाले 3 बदमाश हुए गिरफ्तार
ऋषभदेव थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को कागदार प्राथमिक विद्यालय के पास मगध रेस्टोरेंट के मालिक लक्ष्मण पिता राम जी मीणा से तीन बदमाशों ने सोने की चेन व ₹19,000 लूट लिए थे। आज मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस ने कड़ी पूछताछ की, जिसपर तीन बदमाशों ने वारदात करना कबूल किया है।