बलरामपुर: राम विवाहोत्सव के अवसर पर झारखंडी महादेव मंदिर में संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन, श्रद्धालुओं ने सुनी कथा
बलरामपुर नगर के प्रसिद्ध झारखंडी महादेव मंदिर में भगवान श्रीराम के विवाहोत्सव के शुभ अवसर पर संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मंदिर के पुजारी एवं आयोजक विनय गिरी बाबा के सानिध्य में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है। कथा के शुभारंभ के साथ ही मंदिर परिसर “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा।