पिंड्रा: बड़ागांव में तेज रफ्तार पिकअप और ऑटो की टक्कर, वृद्ध महिला की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में दरगाह से लौटते समय रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही ऑटो में सवार वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि उसके तीन परिजन के साथ ऑटो चालक घायल हो गया। वही दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।