कुचामन सिटी: कुचामन में संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर कौमुदी पथ संचलन का आयोजन, समर्पण और संगठन की अद्भुत झलक देखने को मिली
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर कुचामन में कौमुदी पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर के राजकीय सूरजमल भोमराजका विद्यालय से यह संचलन शुरू हुआ जो शहर के मुख्य मार्ग से निकला। जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। संचलन में सैकड़ो स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए समर्पण और संगठन की अद्भुत झलक पेश कर रहे थे।