सागर नगर: सागर में पहली बार स्व. विट्ठलभाई पटेल की स्मृति में भव्य संगीत संध्या और सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न
वरिष्ठ गीतकार, गांधीवादी विचारक और जन नेता विट्ठलभाई पटेल की अमर स्मृति में विट्ठलभाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्वारा एक भव्य "संगीत संध्या एवं सम्मान समारोह" का आयोजन रविवार की शाम 7 बजे कवि पद्माकर भवन, मोती नगर। इस अनूठे कार्यक्रम का उद्देश्य संगीत के माध्यम से ‘भैया’ के जीवन और उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करना है।