छिंदवाड़ा: मारई की वंदना इंग्ले ने जैविक खेती से जीवन को नई दिशा दी, 'खपति दीदी' बनीं, कई प्रमाण पत्र और सम्मान भी प्राप्त हुए
मारई की वंदना इंग्ले ने जैविक खेती से दी जीवन को नई दिशालखपति दीदी बनी, कई प्रमाण पत्र और सम्मान भी प्राप्त हुये छिन्दवाड़ा जिले के मारई गांव की श्रीमती वंदना इंग्ले, एक ऐसी महिला है, जिनकी कहानी मेहनत, संघर्ष और आत्मनिर्भरता की एक प्रेरणादायक मिसाल है। पहले वे पारंपरिक रासायनिक खेती करती थीं, जिससे उत्पादन तो सामान्य था,