कोल: बारिश व फैक्ट्री से निकलने वाले पानी से अन्नदाताओं की कई बीघा फसल जलमग्न होकर हुई खराब#Jansamasya
Koil, Aligarh | Sep 17, 2025 अलीगढ़ के जवां क्षेत्र के कासिमपुर देहात गांव के किसान बारिश और फैक्ट्री के पानी से हुए जलभराव के कारण बहुत परेशान हैं। उनकी कई बीघा फसल जलमग्न होकर नष्ट हो गई है, जो एक बहुत बड़ी समस्या है और यह समस्या कई सालों से बनी हुई है।खेतों में पानी भर जाने से फसलें सड़ने लगी हैं और बदबू आने लगी है। ग्राम प्रधान ने इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की ।