सैदपुर: परसनी के बी-पैक्स पर खाद लेने गए किसानों से सचिव ने की अभद्रता, अपशब्द बोलने पर केंद्र ने किया बंद, वीडियो हुआ वायरल
परसनी स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी-पैक्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंद केंद्र की छत से एक व्यक्ति कह रहा है कि मेरा जब मन करेगा तब बेचूँगा, अभी नहीं बेचूँगा। बाहर मौजूद किसानों को वह वापस जाने के लिए कहता हुआ दिख रहा है। वायरल वीडियो का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने संज्ञान लेते हुए जाँच कर कार्रवाई की बात कही।