कुटुंबा: अंबा बाजार में बिजली के शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग, पांच लाख का सामान जल गया, दमकल पहुंची
अंबा बाजार स्थित बस स्टैंड के समीप बिजली की शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई, जिसके कारण लगभग पांच लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया। उक्त दुकान स्थानीय निवासी दीपक शर्मा की बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट से दुकान के आग लगी है। अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा। किसी ने फोन कर इसकी जानकारी दुकानदार को दिया।