उदयपुर: ग्राम परोंगिया में लोनर हाथी ने किसान की धान फसल को नुकसान पहुंचाया, लकड़ी के झाला को किया क्षतिग्रस्त
सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र अंतर्गत एक लोनर हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है।वही ग्राम परोंगिया में लोनर हाथी ने किसान के धान फसल को नुकसान पहुंचाते हुए लकड़ी झाला को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे किसान को हजारों रुपए की छती हुई है वही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और हाथी से दूर रहने ग्रामीणों को समझाइए दे रही है।