हिण्डौन: मिल्कीपुर में मृतक के शव का दाह संस्कार रोका, इंसानियत हुई शर्मसार, चरागाह भूमि पर दबंगों का कब्जा
ग्राम पंचायत मिल्कीपुरा में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है, यहां सरकारी चारागाह भूमि पर दबंगों ने कब्जा किया हुआ है. जिसके चलते एक मृतक के शव को दाह संस्कार करने से दबंगों द्वारि रोका गया।ग्राम मिल्कीपुरा और सरकरघाटिया का पुरा के ग्रामीण शव के दाह-संस्कार को लेकर आमने-सामने हो गए। रविवार शाम 4:00 मिली जानकारी मिली थी।