मधेपुर: भेजा टेकना टोल का एक आरोपित गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के टेकना टोल निवासी 20 वर्षीय सुनील सदाय को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी एसआई सह केस अनुसंधानक विद्या भूषण चौबे ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। गिरफ्तार आरोपी भेजा थाना में दर्ज एफआईआर 52/25 का नामजद आरोपित है।