खरगौन: लगातार बारिश से मिर्च के खेत में 60% फसल बर्बाद, गल कर नीचे गिर रही हैं मिर्च
खरगोन में लगातार बारिश से मिर्च खेत में गल कर नीचे गिर रही है। मिर्च उत्पादक किसानों बड़ा नुकसान हुआ है। आमतौर पर ₹200 किलो में बिकने वाली लाल मिर्च ₹60 किलो भी भाव नहीं मिल रहे है। किसानों ने फसल पर प्रति एकड़ 25 हजार तक का खर्च कर फसल तैयार की है। किसान सौभाग सिंह ने बताया कि पककर तैयार हो गई थी। उसे पर लगातार बारिश हुई।