बरही: बरही में विदेशी पक्षी तस्करी का भंडाफोड़, 112 दुर्लभ पक्षी बरामद, एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोरहर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी और दुर्लभ प्रजातियों के 112 पक्षी बरामद किया। इसमें विलुप्त के कगार पर पहुंच चुके ओरिएंटल पॉइंट हॉर्नबिल समेत कई रंग-बिरंगे पक्षी शामिल है। वन विभाग की टीम ने महाराष्ट्र नंबर की एक लग्जरी कर को जप्त किया।