कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धमोखर के चापर गांव में दो प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जान दे दी है।खबर है कि मृतक प्रेमी चंद्रेश पिता जयभान बैगा उम्र 23 वर्ष एवम लक्ष्मी पिता सूरज बैगा उम्र 16 वर्ष रविवार की शाम से ही लापता रहे है,लापता होने के बाद से ही परिजन इन दोनों को सगे सम्बन्धी एवम गांव में तलाश रहे थे, आज दोनों के मिले शव।