सुजानगढ़: सुजानगढ़ के सालासर में ट्रैक्टर मार्च को पुलिस ने रोका, पुलिस का जाप्ता रहा तैनात
सुजानगढ़ में सोमवार शाम 4 बजे जानकारी के अनुसार सालासर में सांसद राहुल कस्वां के समर्थन में जयपुर रवाना हुए ट्रैक्टर एकता मार्च को पुलिस ने सालासर में रोक लिया। पुलिस का जाप्ता चारो तरफ तैनात रहा । सीमा सील कर दी गई। मार्च रोकने के बाद किसानों ने प्रदर्शन किया। फसल मुआवजे और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर एकता मार्च के साथ रवाना जयपुर के लिए हुए थे