छतरगढ़ में सोमवार को पहुंची 1400 थैले यूरिया खाद के वितरण को लेकर रात तक किसान लाइनें में लगे रहे। अलसुबह 6 बजे से किसानों की कतार रात तक लगी रही। वहीं किसानों को अपनी बारी का देर तक इंतजार करना पड़ा। किसानों ने बताया कि यूरिया खाद किल्लत के कारण इस बार उत्पादन क्षमता घटने के आसार है।