गढ़ी: गढ़ी में 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
गढ़ी मे 69 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स 17/19 वर्ष छात्र / छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का हुवा उद्घघाटन बुधवार सुबह 11 बजे .गढ़ी के पीएम श्री राउमावि गढ़ी मे किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जयदीप पुरोहित, विशिष्ट अतिथि भामाशाह श्री रज्जाक मोहम्मद शेख, मंडल अध्यक्ष रौनक पटेल, CBEO गढ़ी सुमन द्विवेदी, SDMC अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिँह राठौड, थे।