खागा: असोथर में ऐतिहासिक दंगल का आयोजन, नेपाल के थापा पहलवान को देखने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़, फोर्स रही मुस्तैद
Khaga, Fatehpur | Oct 28, 2025 फतेहपुर जिले के असोथर में हुआ ऐतिहासिक दंगल, नेपाल सहित दर्जनों की संख्या में अन्य राज्यो से आये पहलवानो ने एक दूसरे को पटखनी देकर जीत दर्ज कर रहे हैं। जहां इस दंगल को देखने के लिए बाँदा, कौशाम्बी, फ़तेहपुर हमीरपुर से लोगो का जमावड़ा लगा है। नेपाल के थापा की कुश्ती को देखने के लिए हजारो की संख्या में भीड़ उमड़ी हुई है। इस दंगल का शुभारंभ चेयरमैन ने किया