बैरिया: बैरिया विधानसभा क्षेत्र के 4111 लोग SIR मैपिंग के लिए AERO पहुंचे, 13288 को दूसरी बार भेजी जा रही नोटिस
Bairia, Ballia | Jan 30, 2026 उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने आज शुक्रवार को 1 बजे के लगभग बैरिया स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि एसआईआर में जिन 17399 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हुई थी। उनका मैपिंग करने के लिए नियुक्त 15 एईआरओ द्वारा नोटिस जारी करने के बावजूद अब तक मात्र 4111 लोग सुनवाई और मैपिंग करने के लिए एईआरओ के पास पहुंचे। शे