औरंगाबाद: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में महज दो डिसमिल को लेकर बढ़ा विवाद, विरोधी हाथ में कुदाल लेकर लड़ने पहुंचे
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंडा गांव के कमलेश कुमार सिंह ने रविवार की शाम साढ़े छह बजे एक वीडियो भेजकर अपनी आप बीती सुनाई है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक व्यक्ति हाथ में कुदाल लेकर जमीन पर अपनी दावेदारी जताते हुए झगड़ रहा है और अचानक हमला कर देता हैं। इस संबंध में कमलेश कुमार ने बताया कि उसका एक जमीन 2 डिसमिल खाता 88, प्लौट 1235, तीन पुस्तैनी से चलते आ