सांचोर: सांचौर में पवारना दिवस और चीवर दान महोत्सव संपन्न
Sanchore, Jalor | Oct 19, 2025 सांचौर के डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान भी ढाणी में पवारना दिवस और चीवरदान महोत्सव का रविवार शाम 6:00 बजे समापन हुआ। इस अवसर पर 11 भिक्षुओं को ची वर देकर सम्मानित किया गया।