रोड पर खड़े वाहनों ने बिगाड़ी ट्रैफिक व्यवस्था एंबुलेंस रोडवेज बस सहित वाहन चालक होते रहे परेशान मंगलवार रात्रि 9:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार किशनगढ़ के सिटी रोड सुमेर सिटी मॉल क्षेत्र में काफी देर तक वाहन चालकों को व रहागीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रोड पर खड़े दो वाहनों के कारण वाहनों की लंबी कटारे लग गई जिसमें एंबुलेंस व रोडवेज बस भी फंसी नजर आई