सगड़ी: रौनापार थाना क्षेत्र के गोला नवनिर्मित पुल के पास घाघरा नदी में नहाते समय युवक गहरे पानी में डूबा, तलाश जारी
Sagri, Azamgarh | May 20, 2025 आजमगढ़ जनपद के रौनापार क्षेत्र के देवारा खास राजा के गोला नवनिर्मित पुल के पास मंगलवार को घाघरा नदी में नहाते समय चांदपट्टी मेहरा गांव निवासी युवक गहरे पानी में डूब गया । सूचना पाकर मौके पर परिजनों सहित स्थानीय पुलिस पहुंची । नदी में डूबे युवक का तलाश मंगलवार शाम लगभग 6:00 बजे जारी था । ओसामा उम्र लगभग 18 वर्ष अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था ।