शहपुरा: प्रदर्शन के बाद कनेरी रैयत गांव पहुंचे एसडीएम, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं और अधिकारियों को दिए निर्देश
शहपुरा एसडीएम कार्यालय में कनेरी रैयत ग्रामीणों ने सड़क मार्ग सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया उसके उपरांत बुधवार शाम 5:00 शहपुरा एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा ने गांव पहुंचकर चौपाल लगाते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी,जल्द सड़क निर्माण करने की आश्वासन देते हुए जवाबदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । दरअसल आजादी के बाद से ग्रामीण सड़क मार्ग को लेकर तरस रहे ।