विजयनगर: बिजयनगर में रेलवे क्रॉसिंग LC-41 पर बॉक्स लॉन्चिंग कार्य शुरू, तैयारियाँ तेज, लोगों को मिलेगी राहत
बिजयनगर में रेलवे क्रॉसिंग LC-41 पर बॉक्स लॉन्चिंग कार्य शुरू करने की तैयारियाँ शनिवार शाम 5 बजे से तेज हो गई है।इस महत्वपूर्ण कार्य को बिजयनगर की स्थानीय फर्म ACR कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है,जिसे यह काम KRC इंफ्रा प्रोजेक्ट्स से सब-कॉन्ट्रैक्ट के तहत मिला है।कार्य की प्रारंभिक तैयारियों के तहत 350 टन क्षमता की भारी क्रेन साइट पर पहुँच चुकी है।