बैकुंठपुर: NH पर बर्थडे सेलिब्रेशन! कोरिया में BMO ने कार के बोनट पर काटा केक, सड़क पर हुई आतिशबाजी, वीडियो वायरल
NH पर बर्थडे सेलिब्रेशन! कोरिया में BMO ने कार के बोनट पर काटा केक, सड़क पर हुई आतिशबाजी… वीडियो वायरल कोरिया जिले में एक बार फिर सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन का मामला सामने आया है। हाईकोर्ट की सख्त निर्देशों के बावजूद ये सिलसिला थम नहीं रहा। ताज़ा मामला सोनहत ब्लॉक का है, जहाँ BMO अनीत बखला का बर्थडे रोड पर ही धूमधाम से मनाया गया।