मांडर: मलती पंचायत समिति सदस्य सफीक अंसारी की अम्मी का इंतकाल
Mandar, Ranchi | Oct 20, 2025 मांडर प्रखंड के मलती पंचायत में आज एक दुःखद घटना हुई। मलती पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सफीक अंसारी की अम्मी का लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। उनके निधन की खबर से मलती और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।