सैफई: सैफई ब्लॉक के निरौली भिंडरुआ ग्राम पंचायत में भलासिया मार्ग बाइक सवारों के लिए बन रहा खतरा, कई लोग हुए घायल
Saifai, Etawah | Oct 17, 2025 *सैफई ब्लॉक के निरौली भिंडरुआ ग्राम पंचायत में भलासिया मार्ग बाइक सवारों के लिए बन रहा खतरा, कई लोग घायल* आपको बताते चले 17 अक्टूबर 2025: को सैफई ब्लॉक अंतर्गत निरौली भिंडरुआ ग्राम पंचायत में भलासिया मार्ग की खराब स्थिति बाइक सवारों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।