श्रीडूंगरगढ़: बेनीसर की रोही स्थित डिग्गी में डूबने से मां-बेटे की मौत, शव को मोर्चरी में करवाया गया
डिग्गी में डूबने से एक 25 वर्षीय विवाहिता व उसके 5 साल के मासूम बेटे की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बेनीसर की रोही में काश्तकार किसान कालूराम मेघवाल निवासी लिखमीसर उत्तरादा की ढाणी में उसकी पत्नी लिछमा अपने 5 साल के बेटे अंकित के साथ खुली डिग्गी में गिर गई। जिसके बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना के एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर, कांस्टेबल प