भरथना: लखना-बकेवर में प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी तेज हो गई है
शारदीय नवरात्र समापन पर 1-2 अक्टूबर को लखना व बकेवर क्षेत्र में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। इसके लिए भोगनीपुर नहर झाल पुल के सामने चिन्हित स्थल पर साफ-सफाई, नया पानी भरवाने व बैरिकेडिंग का काम जारी है। तहसीलदार भर्थना दिलीप कुमार के निर्देश पर मंगलवार दोपहर 4 बजे नगर पंचायतों के सफाईकर्मी लगातार जुटे हैं। प्रशासन ने व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.