जोकीहाट: जोकिहाट प्रखंड के जनसुराज के नए प्रखंड अध्यक्ष बने शायक आलम, नेताओं ने दी बधाई
Jokihat, Araria | Oct 31, 2025 जोकिहाट प्रखंड के जनसुराज पार्टी के नए प्रखंड अध्यक्ष शायक आलम को बनाया गया है। जहां नव मनोनित शायक आलम को पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार शाम करीब 5 बजे माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें बधाइयां दी है। जहां विधानसभा प्रत्याशी सरफराज आलम ने कहा, शायक आलम के जुड़ने से पार्टी और प्रखंड भर में मजबूत होगी।