नारनौल के दोचाना गांव में एक किसान की अज्ञात कारणों से करीब 250 मण कड़बी जलकर राख हो गई। जैसे ही आग लगने की लोगों को सूचना मिली तो काफी संख्या में लोग में एकत्रित हो गई। मिली जानकारी के दोचाना निवासी महेंद्र यादव ने गांव के बाहर शिमला की तरफ जाने वाले मार्ग पर करीब 250 मण कड़बी एकत्रित कर रखी थी। सोमवार देर शाम किसी अज्ञात कारण से कड़बी में आग लग गई।